बंगाल में भी दिख रहा ‘फेथाई’ का कहर

कोलकाता| आंध्र प्रदेश में आए चक्रवात फेथाई के प्रभाव में कोलकाता व पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे जिलों में सोमवार की सुबह बारिश हुई। कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने कहा कि तेज चक्रवाती तूफान फेथाई, सोमवार की सुबह धीरे-धीरे कमजोर होकर कम तीव्रता का चक्रवाती तूफान रह गया।

एक विज्ञप्ति में कहा गया, “प्रतिकूल पर्यावरणीय स्थितियों की वजह से इसके दस्तक देने से पहले आंशिक रूप से कमजोर होने की संभावना है और इस चक्रवाती तूफान के दौरान 70-90 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार रहने की संभावना है।”

पूर्वी और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नादिया, हावड़ा और हुगली जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है।

पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारे वाले जिलों में मंगलवार को भी बारिश होने की उम्मीद है।

80-90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य की तरफ चल रही है, हवा की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।

खूबसूरती और बहादुरी के लिए हैं मशहूर ये सैनिक महिलाएं…

मछुआरों को अगले दो दिनों तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम तरफ गहरे समुद्री क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

कोलकाता में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।

LIVE TV