बंगाल चुनाव: रुझानों को देख सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘भाजपाइंयो’ पर छोड़ा तीर, ट्वीट कर BJP की ली चुटकी

देश में कोरोना महामारी के बीच कुल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कराए गए। जिसके मद्देनजर आज यानी रविवार को नतीजों की घोषणा करने के लिए मतगणना की जा रही है। नकारी के लिए आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की 292, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजों पर से पर्दा उठने वाला है। यदि बात करें पश्चिम बंगाल से आने वाले रुझानों की तो उसके अनुसार सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सबसे आगे चल रही है। जिस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा पार्ची के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पार्टी पर तीर छोड़े।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बंगाल के रुझानों को देखते हुए भाजपा पार्टी पर जमकर वार किया। इसे लेकर सपा प्रमुख ने ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि, “पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है। # दीदी जिओ दीदी” बंगाल से आ रहे रुझानों से सीएम ममता का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। जिसके लेकर अखिलेश यादव ने उन्हें पहले से ही बधाई दे दी है।

LIVE TV