बंगाल केरल समेत कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी, अलकायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार

NIA की ओर से शनिवार को सुबह बड़ी छापेमारी की गयी। यह छापेमारी मुर्शिदाबाद, केरल के एर्नाकुलम में कई ठिकानों पर हुई। इस दौरान आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी में एनआईए की ओर से पश्चिम बंगाल में 6 जबकि केरल में 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आतंकियों के कब्जे से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जेहादी साहित्य, धारदार हथियार, विस्फोटक बनाने के उपकरण समेत खाफी अन्य सामान बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि एनआईए को पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई जगहों पर अलकायदा के अंतरराज्यीय मॉड्यूल का पता चला था। जिनके द्वारा आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी। जिसके बाद हुई छापेमारी में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि जांच एजेंसी इन आतंकियों को कस्टडी में लेने के बाद इन्हें केरल और पश्चिम बंगाल की कोर्ट में पेश करेगी।

LIVE TV