फ्लाइट में बैठने से पहले इस शख्स ने किया ऐसा काम, जिससे एयर लाइन्स को हो गया लाखों का नुकसान..

हवाई जहाज से जुड़ी दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हैं, जिन्हें सुनने के बाद लोग दंग रह जाते हैं।

एक ऐसी ही घटना चीन में घटी है। यहां एक शख्स ने हवाई जहाज में बैठने से पहले ऐसा खतरनाक काम कर दिया, जिससे एयरलाइन को 14 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया।

फ्लाइट में बैठने से पहले इस शख्स ने किया ऐसा काम

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 17 फरवरी की है, जो चीन के एंकिंग तियानझुशन हवाईअड्डे (एयरपोर्ट) पर घटी।

शख्स की उस हरकत की वजह से फ्लाइट को रद्द करना पड़ा था और हवाई जहाज में बैठे 162 यात्रियों को दूसरी फ्लाइट के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा गया।

दरअसल, चीन में एक प्राचीन परंपरा है कि सिक्के को उछालने से गुड लक आता है।

इसी परंपरा को निभाने के चक्कर में शख्स ने हवाई जहाज में बैठने से पहले ऐसा सिक्का उछाला कि वो सीधे जहाज के इंजन में घुस गया, जिससे विमान में गड़बड़ी आ गई।

जब एयरलाइन के कर्मचारियों ने इंजन में खराबी की जांच की तो उन्हें उसके अंदर से दो सिक्के मिले।

इसके बाद उस शख्स का पता लगाया गया, जिसने वो सिक्के फेंके थे। उसे 7 दिन की हिरासत में भेजा गया था।

पाकिस्तान का एक और झूठ हुआ बेनकाब… PoK में मिला F-16 लड़ाकू विमान का मलबा…

चीन में हवाई जहाज में बैठने से पहले इस तरह सिक्के उछालने का ये कोई पहला मामला नहीं है।

इससे पहले साल 2017 में भी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने शंघाई में फ्लाइट रुकवाने के लिए हवाई जहाज के इंजन में 9 सिक्के फेंके थे।

उस समय भी उस बुजुर्ग यात्री पर कानूनी कार्रवाई की गई थी।

LIVE TV