फ्लाइट में नहीं मिली सीट तो प्लेन ही कर लिया ‘हाईजैक’

फ्लाइटनई दिल्ली। मुंबई से भोपाल के लिए आ रही एक फ्लाइट में शादी में शामिल हो जा रहे कुछ यात्रियों ने ऐसा उत्पात मचाया कि फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक रोकना पड़ा। इनका ये हगांमा पूरे रास्ते जारी रहा जिसकी वजह से भोपाल पहुंचने पर एयरपोर्ट अधिकारियों को इन यात्रियों को जांच के लिए रोकना पड़ा।

हंगामें के दौरान फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने ट्वीट कर बताया कि विमान के नियमों को ताक पर रख कर कुछ यात्रियों को लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रुकी हुई थी। खबरों के मुताबिक, ये यात्री एक बड़े समूह का हिस्सा थे जो किसी शादी में शरीक होने जा रहे थे। पहले से विमान में मौजूद इस समूह के साथियों ने अधिकारियों को धमकी दी कि अगर उन्होंने उनके साथियों के लिए विमान नहीं रोका तो वे सभी उतर जाएंगे।

यह घटना मुंबई से भोपाल आ रही उड़ान 9W 7083 का है, जो मुंबई से सुबह 5:55 पर रवाना होने वाली थी। लेकिन जब तय समय बीत जाने के बाद भी विमान ने उड़ान नहीं भरा, तब यात्रियों को पता चला कि यह विमान कुछ यात्रियों के इंतजार में रुका हुआ है।

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियों के चलते इस उड़ान में ओवरबुकिंग हो गई थी। डीजीसीए के नियमों के मुताबिक, किसी भी विमान के उड़ान से 45 मिनट पहले उसका चेक-इन काउंटर बंद हो जाना चाहिए। ऐसा कई बार होता है कि यात्री उड़ान से 45 पहले एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच पाते हैं जिस वजह से उन्हें एयरपोर्ट से मायूस होकर लौटना पड़ता है। लेकिन यात्रियों का दावा है कि इस घटना में एयरलाइन ने नियमों को ताक पर रखकर विमान को रोके रखा।

LIVE TV