दिल्ली जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें! आपकी हो सकती है रैंडम टेस्टिंग, पॉजिटिव पाए जाने पर…

देश की राजधानी दिल्ली में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कड़े फैसले लिए हैं। कोरोना मामलो पर नियन्त्रण करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि कोरोना प्रभावित राज्यों से फ्लाइट, ट्रेन और बस से दिल्ली पहुँचने वाले सभी यात्रियों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। जिन राज्यों में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर देखने को मिला है, उन राज्यों से आने यात्रिओं की मुख्य तौर पर जांच की जाएगी। अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है यानी कोरोना से संक्रमित निकलते हैं तो उनको स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन किया जाएगा।

इसकी सुचना दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट करके दी है। ट्वीट में लिखा है कि, “जिन राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहां से दिल्ली आने वालों की यात्रियों की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रैंडम कोरोना टेस्टिंग करेगा. यह सरकार के ताजा आदेश के मुताबिक किया जा रहा है. सैंपल लेने के बाद यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति दे दी जाएगी. अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल के साथ क्वारंटीन किया जाएगा”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई। इसके साथ ही बीते एक दिन में 354 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवायी है।

LIVE TV