#Friendshipday : आया मौसम दोस्ती का, जानें मार्केट में क्या है खास

फ्रेंडशिप डेनई दिल्ली। अगस्त का महीना शुरू हो गया है। अब तो बस सबको इंतजार सिर्फ रविवार का है। जब यारों की टोली, दोस्ती का यादगार जश्न मनाने निकलेगी। फ्रेंडशिप डे के चलते मार्केट भी अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम मार्केट में आ चुके है, जिसकी खरीदारी अभी से शुरू हो गई है। खरीदने वाले को सिर्फ ये बताना कि दोस्त उनके लिए कितना खास है, इसके लिए कार्ड से लेकर कोटेशन तक पहले से तैयार हो चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि इस फ्रेंडशिप डे पर क्या है मार्केट में खास।

यह भी पढ़ें : न्यूड मेकअप लुक के लिए आजमाएं ये टिप्स

दोस्ती का सिर्फ नाम ही काफी होता है। कहने को तो ये सिर्फ दो दिलों का रिश्ता है लेकिन यह तमाम रिश्तों पर भारी होता है। दोस्ता जहां एक तरफ दुख का मरहम है तो वहीं दूसरी तरफ सुख का कारण भी है। ऐसे ही दोस्ती को सलाम करने का एक जरिया है फ्रेंडशिप-डे। यह फ्रेंडशिप-डे अगस्त महीने के हर पहले रविवार को मनाया जाता है। इसके चलते बाजारों में भी खास रौनक नज़र आने लगती है। फ्रेंडशिप डे को ध्यान में रखते हुए मार्केट भी तैयार हो चुका है।

यह भी पढ़ें : इन तरीकों से कभी नहीं कम होगी गहने की चमक

फ्रेंडशिप बैंड

इस खास दिन पर लोगों में फ्रेंडशिप बैंड का खासा क्रेज होता है। हर कोई अपने दोस्त को बैंड पहनाना चाहता है। बाजार में लड़कों और लड़कियों के लिए तरह-तरह के बैंड आ गए हैं। लड़कों को निऑन बैंड और बेस्ट फ्रेंड लिखें लेदर बैंड ज्यादा पसंद आते है। तो वहीं लड़कियों को एडी स्टोन वाले चेन स्टाइल ब्रेसलेट उनकी पसंद होते हैं। इन दिनों पॉम-पॉम वाले फ्रेंडशिप बैंड ट्रेंड में चल रहे है।

मैसेज इन जार

अपने दोस्त को 365 दिन तक दिल की कोई बातें बतानी हैं या उसे पूरा साल स्पेशल फील कराना है तो मैसेज इन जार सबसे अच्छा गिफ्ट है। कांच के इस जार के अंदर 365 चिट हैं, जिसमें आप अपने दोस्त के लिए प्यारे-प्यारे मैसेज लिख सकते हैं।

दोस्तों का नाम लिखें फ्रेंडशिप बैंड

इस बार दोस्तों को खुश करने के लिए नाम लिखा फ्रेंडशिप बैंड बहुत पसंद किया जा रहा है। ये बैंड बहुत खास है, क्योंकि इसमें अपनी मर्जी से दोस्त का नाम लिख कर उसको दिया जा सकता है।

मैजिक मग है खास

मैजिक कॉफी मग भी युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, इसमें गरम चीज को डालते ही मग का रंग बदल जाता है। इसके अलावा म्यूजिकल कार्ड भी है, जिसे खोलते ही दोस्ती के गाने सुनने के लिए मिलते हैं।

चॉकलेट, बैग्स और बुक भी है खास

फ्रेंडशिप डे पर लड़कियां कितनी ही डायट कॉन्शस क्यों न हों चॉकलेट्स उन्हें बहुत पसंद होती है। इसलिए अगर आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि अपनी दोस्त को क्या गिफ्ट दें तो आप उन्हें चॉकलेट्स दे सकते हैं। इसके अलावा आप हैंडबैग्स, स्लिंग बैग, क्लच भी ले सकते है।

इसके अलावा अगर आपकी दोस्त को पढ़ने का शौक है तो आप उन्हें कोई अच्छी सी किताब भी गिफ्ट में दे सकते हैं।

 

 

LIVE TV