फ्रीरिचार्ज ने दिया कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहन
नई दिल्ली| एक डिजिटल भुगतान मंच फ्री रिचार्ज ने शुक्रवार को अपने उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों के भुगतान, भोजन वितरण और मोबाइल फोन के रिचार्ज करने पर अतिरिक्त कैशबैक की पेशकश किए जाने घोषणा की। फ्री रिचार्ज जोमाटो, फूडपांडा और स्वीगी के जरिए दिए जाने वाले ऑर्डर पर 25 फीसद कैशबैक की पेशक श कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Paytm का इस्तेमाल सबसे खतरनाक, जानिए क्यों फैली अफरा-तफरी
इसके अलावा फ्रीरिचार्ज वालेट के जरिए उपभोक्ताओं द्वारा प्रीपेड 3जी डाटा रिचार्ज करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा।
फ्रीरिचार्ज 25 उपयोगिता कंपनियों द्वारा स्वीकार किया जाता है।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद पीएम मोदी का एक और अटैक, देश में फर्जीवाड़ा होगा बंद