फ्रीडम 251 छोडि़ए, आ गया NaMO 99

फ्रीडम 251नई दिल्‍ली। फ्रीडम 251 स्‍मार्टफोन के बाद अब एक कंपनी ने दावा किया है कि उनका स्‍मार्टफोन देश और दुनिया का सबसे सस्‍ता स्मार्टफोन होगा। ये दावा है नमोटेल नाम की कंपनी का। कंपनी का दावा है कि वह मात्र 99 रुपए में एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन देने वाली है।

फ्रीडम 251 नहीं नमोटेल पर दीजिए ध्‍यान

कंपनी ने इस फोन को नमोटेल अच्‍छे दिन के नाम से जारी किया है। कंपनी के प्रमोटर माधव रेड्डी ने दावा किया कि ये दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन नमोटेल अच्‍छे दिन लाने वाला है। उन्‍होंने बताया कि ये दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन होगा। नमोटेल अच्‍छे दिन की कीमत महज 99 रुपए है। उन्‍होंने दावा किया है कि नमोटेल में 4 इंच का डिस्‍प्‍ले होगा। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा और 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 1 जीबी की रैम होगी।

इस फोन के लिए 17 मई से 25 मई तक बु‍किंग होगी। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट नमोटेल डॉट कॉम पर जा‍नकारी दी गई है। वेबसाइट ने दावा किया है कि फोन की कीमतें 2999 रुपए से घटाकर 99 रुपए कर दी गई है। यह फोन कैश ऑन डिलीवरी पर मिलेगा। इसके साथ ही सामान्‍य डिलिवरी चार्ज भी लिया जाएगा।

यह स्‍मार्टफोन मेक इन इंडिया अभियान का हिस्‍सा है। बताया ये भी गया है कि यह मॉडल सीमित संख्‍या में उपलब्‍ध होगा और केवल भारत व आधार कार्ड रखने वाले लोगों को ही मिलेगा। हालांकि इसकी वेबसाइट अभी ओपन नहीं हो रही है।

LIVE TV