फ्रांस के राष्ट्रपति ने की गिरजाघर हमले की निंदा

फ्रांस के राष्ट्रपतिपेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांद ने उत्तर फ्रांस में एक गिरजाघर को निशाना बनाकर किए गए भीषण आतंकवादी हमले की मंगलवार को निंदा की। हमले में एक पादरी की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। हमला स्थल पर पहुंचे ओलांद ने कहा कि दोनों हमलावरों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के साथ संबंध होने का दावा किया है।

आतंकवादी बांटना चाहते हैं

उन्होंने कहा, “खतरा बेहद अधिक है। हम आईएस का सामना कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे खिलाफ लड़ाई की घोषणा कर रखी है। हमें उनसे हर तरीके से निपटना है।” ओलांद ने लोगों से एकजुट होने को कहा, क्योंकि आतंकवादी हमें बांटना चाहते हैं।

सेंट-एतिएने-दू-रौवरे में एक गिरजाघर में दो आतंकवादियों ने एक पादरी की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। समाचार पत्र ले फिगारो के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है।

LIVE TV