फ्रांस के जंगलों में भीषण आग, कारण का पता नहीं चल सका

फ्रांस केपेरिस| फ्रांस के दक्षिणपूर्वी जिले व कॉर्सिका द्वीप में 3,000 हेक्टेयर में लगी आग से निपटने में अग्निशमन कर्मी जुटे हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्रांस के गृह मंत्रालय ने कहा कि जंगल के आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग से वार और वाक्लुस जिले के 1,500 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं। इससे कॉर्सिका के 1,500 हेक्टयर के जंगल भी प्रभावित हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि करीब 1,000 अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा 19 विमान व 10 कनाडियन जल बमवर्षक शामिल हैं।

तेज हवाओं व सूखे मौसम की वजह से फ्रांस सरकार ने यूरोपीय यूनियन के सहयोगियों से दो अतिरिक्त एयर टैंकर्स भेजने को कहा है।

राहत प्रयासों में चार अग्निशमन कर्मी घायल हुए और इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है।

LIVE TV