फोटो लगाने का है शौख तो अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र पर क्यों नहीं लगाई? वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को लेकर भड़के मांझी

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के आए दिन बढ़ रहे मामले सरकार के लिए किसी चिंताजनक विषय से कम नहीं है। ऐसे में विपक्षी दलों को सरकार पर वार करने के लिए एक और मुद्दा मिल चुका है जिसकी ताक में तमाम नेता हमेशा से लगे रहते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार में भी कोरोना से हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होती जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी एक ट्वीट भी साझा किया। दरअसल, बात कुछ यूं है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर बिहार के सीएम कुमार की तस्वीर लगी हुई है। जिसको लेकर मांझी आग बबुला हो उठे। अपने आप को काबू नहीं कर पाए तो मांझी ने ट्वीट के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर शब्दों के बाण छोड़े। यदि बात करें मांझी के द्वारा साझा किए गए ट्वीट की तो उसमें उन्होंने लिखा, “वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।”

LIVE TV