
नई दिल्ली। जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। फॉक्सवैगन ने प्रीमियम एसयूवी टिगुआन को भारतीय बाजार में उतारा। इस वाहन की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 27.98 लाख रुपये है। यह कार ताजा एमक्यूबी प्लेटफार्म पर आधारित है। टिगुआन में दो लीटर क्षमता (2000सीसी) का डीजल इंजन है,जो 143 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।
फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक थिएरी लेस्पिएक ने बयान में कहा, ‘‘टिगुआन ने दुनियाभर में एक ठोस और क्षमतावान कार के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। हमें वैश्विक बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को भारत में उतार कर काफी खुशी हो रही है।” उन्होंने कहा कि टिगुआन में सुरक्षा, स्टाइल, लग्जरी और शानदार प्रदर्शन का बेजोड़ नमूना है।
टिगुआन देश में फॉक्सवैगन की सभी डीलरशिप पर दो ट्रिम में कम्फर्टलाइन और हाईलाइन में उपलब्ध होगी। हाईलाइन की दिल्ली शोरूम में कीमत 31.38 लाख रुपये है। फॉक्सवैगन ने टिगुआन को वैश्विक स्तर पर 2007 में पेश किया था। यह कार 150 बाजारों में बिक रही है। दुनिया भर में कंपनी इसकी 35 लाख इकाइयां बेच चुकी है।