फेसबुक पर वायरल हुई ये चैट, जिसने दुनिया भर में मचा दिया कोहराम…

एंथोनी  एकर्स नाम के आरोपी को रिचलैंड पुलिस डिपार्टमेंट ने ‘वांटेड’ घोषित कर दिया है। वाशिंगटन स्टेट डिपार्टमेंट उसकी तलाश में घूम रही है। ये विज्ञापन फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया जिसके लोग पुरे वाकये को पढ़कर दंग रह गए।

फेसबुक पर वायरल

दरअसल, हुआ ये की फेसबुक पर ही वांटेड आरोपी और पुलिस के बीच मजेदार बहस हो गयी। घटना 29 नवंबर की है जब पुलिस ने फेसबुक के पोस्ट के जरिये लोगों से अपील की के वे इस अपराधी को पकड़ने में उनकी मदद करें।

पुलिस डिपार्टमेंट ने लिखा, ये अन्थोनी एकर्स वांटेड है। अगर आपके पास इसके विषय में कोई भी जानकारी है तो आप 509 682 0333 पर कॉल करें और जानकारी दें। हद तो तब हुई जब वांटेड व्यक्ति यानि एंथोनी खुद ही सामने आ गया। मजे की बात ये है ही एंथोनी ने पुलिस के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा की कुछ समय और इंतजार करें।

इस पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, हे! एंथोनी हमने तम्हे अभी तक नहीं देखा। हमारा काम करने का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है। अगर तुम्हे आने में दिक्कत हो तो हमे कॉल कर देना हम लेने आ जायेंगे।
चुनाव हारते ही बीजेपी को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा…

एंथोनी ने तुरंत पुलिस की फ्री राइड सुविधा का शुक्रिया अदा किया और आगे लिखा कि मेरा कुछ काम बिखरा पड़ा है उसे निपटाकर मैं 48 घंटे में वापस आ जाऊंगा। 48 घंटे में जब एंथोनी पुलिस के बाद नहीं पंहुचा तो पुलिस गुस्से में फेसबुक पर एक पोस्ट पर लिखा कि, तुम्हे पिछले हफ्ते कहा की तुम दो दिन में वापस आ जाओगे लेकिन नहीं लौटे।

हमने तुमसे कहा है की कोई भी तकलीफ हो तो हमे बुला लो हम तुम्हे लेने आ जायेंगे। इस पर एंथोनी ने जवाब दिया की मैं कल लंच टाइम तक वापस आ जाऊंगा।

LIVE TV