लाइक के साथ फेसबुक देगा सबकी बैंड बजाने का ऑप्शन, टेस्टिंग ऑन!

फेसबुक डिसलाइक ऑप्शनसोशल नेट्वर्किंग साइट पर लोगों को लाइक पाना काफी पसंद होता है। लेकिन अब फेसबुक एक ऐसा ऑप्शन यूजर्स को देने वाला है, जो सोशल मीडिया में तहलका मचा देगा। बता दें अब लाइक के साथ आपको फेसबुक डिसलाइक ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।

फेसबुक डिसलाइक ऑप्शन

ख़बरों के मुताबिक जैसे आप फेसबुक न्यूज फीड के दौरान किसी पोस्ट पर रिएक्शन देते हैं ठीक उसी तरह अब आप फेसबुक पर भी लंबे चैट के दौरान किसी निर्धारित मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकते हैं।

इसके लिए आपको उस मैसेज पर ठहरना होगा। आप किसी निर्धारित मैसेज पर हर तरह के रिएक्शन जैसे लाइक, डिस्लाइक, हार्ट-आइस, लॉल, वॉव, सैड और एंग्री इमोजी दे पाएंगे। ये पहली बार है कि कंपनी इस फीचर को चैट के लिए टेस्ट कर रही है।

अगर आप ग्रुप चैट में हैं तो बाकी पार्टिशिपेंट भी इस रिएक्शन को देख पाएंगे। फेसबुक पर डिस्लाइक बटन की मांग हमेशा से होती रही है, लेकिन कंपनी इसके लिए हर बार मना करती है, क्योंकि फेसबुक अपने न्यूज फीड पर निगेटिविटी नहीं चाहती।

बहरहाल, इस बार कंपनी डिस्लाइक बटन को चैट के भीतर बाकी रिएक्शन के साथ मिलाकर टेस्ट कर रही है। फेसबुक इसे डिस्लाइक नहीं कहती बल्कि कंपनी का मानना है कि यूजर्स इसे ‘नहीं’ का ऑप्शन समझें।

कंपनी की ओर से अभी यह फीचर टेस्टिंग पर रखा गया है। यूजर्स द्वारा मिले फीड बैक के आधार पर कंपनी निर्धारित करेगी कि इस फीचर को फेसबुक के साथ अटैच करना चाहिए या नहीं।

अगर यह फीचर कामयाब होता है तो लोग किसी भी विषय पर अपनी राय देने में बस एक क्लिक का इस्तेमाल कर पाएंगे।

LIVE TV