फेसबुक के द्वारा मुस्लिम पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम समुदाय मे भारी आक्रोष…

रिपोर्टर – सुनील सोनकर    

स्थान – मसूरी

मसूरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुस्लिम पैगंबर के खिलाफ फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अपना कड़ा एतराज जताया है उन्होंने इसको लेकर मसूरी कोतवाली में तहरीर देकर तत्काल मुस्लिम के पैगंबर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले राहुल गुसाई और विशाल नेगी निवासी कैंपटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

 

 

बतादें की मुस्लिम समुदाय के कई लोग रविवार को मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला से मिले और कैम्पटी निवासी राहुल गुसाईं और विशाल नेगी द्वारा उनके पैगंबर के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मसूरी शहर अमन व शांति का प्रतीक है। जिसमें सभी समुदाय के लोग प्रेम भाव से रहते हैं।

मंदी का मोदी पर कितना हुआ असर, 24 अक्टूबर को हो जाएगा फैसला

जहां इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोग शहर की फिजा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से राहुल गुसाईं और विशाल लनेगी के ऊपर सख्त कार्रवाई कर ताकि वह अन्य किसी विशेष धर्म के खिलाफ इस तरह का की टिप्पणी ना कर सके वह मसूरी की शांति बरकरार रहे।

मसूरी कोतवाल भावना कैन्थोला ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा उनके पैगंबर के खिलाफ फेसबुक के माध्यम से दो युवक द्वारा अभ्रद टिप्पणी करने क षिकायत की गई है जिसकी जांच की जा रही है। वही इस मामले को लेकर मुकदमा देहरादून में दर्ज कर लिया गया है वह  जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

LIVE TV