फेसबुक और व्हाट्सऐप को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

फेसबुक अधिकृत मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. तमाम आपत्तियों के बाद कंपनी इसे अगले तीन माह के लिए टाल चुकी है, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सएप को नोटिस जारी किया है. 

उपयोगकर्ता की प्राइवेसी क्या है

सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर नोटिस जारी करते हुए कहा कि यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जाना बेहद महत्वपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के जवाब में फेसबुक और व्हाट्सएप को यह बात स्पष्ट करनी होगी कि यूजर्स का किस तरह का डेटा शेयर किया जा रहा है और किस तरह का डेटा शेयर नहीं किया जा रहा. 

सीजेआई ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘आप फेसबुक और व्हाट्सऐप होंगे 2-3 ट्रिलियन डॉलर की कम्पनी, लेकिन लोगों की सुरक्षा उससे भी अधिक कीमती है. इसकी रक्षा हमारी ड्यूटी है.’ इस पर WhatsApp ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, यूरोप में प्राइवेसी पर स्पेशल कानून है, अगर भारत में भी इसी तरह का कानून है तो इसका पालन करेंगे. मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी।

LIVE TV