फेल होती दिखाई दे रही सांसद स्मृति ईरानी की गड्ढा मुक्त कराने की कई योजना, यह है बड़ी वजह

REPORT – LOKESH TRIPATHI

अमेठी। अमेठी जिले की सांसद स्मृति ईरानी क्षेत्र के विकास के लिए कई दावे ही नहीं काम भी करती हैं। वह लगातार कई योजनाओं का शिलान्यास भी करती हैं। लेकिन उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी अभी भी कई रास्तों की सड़के कच्ची हैं।

अमेठी

ऐसी तमाम सड़के हैं जिनपर अभी तक प्रशासन का ध्यान नहीं गया है। लखनऊ सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को लखनऊ फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ती है। यह रोड बाईपास की तरह काम करती है यह तकरीबन 8 किलोमीटर लंबी है।

इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिस पर बड़ी गाड़ियां नहीं छोटी छोटी गाड़ियों साइकिल मोटरसाइकिल से भी चलना दूभर है। बरसात के समय में इन गड्ढों में जबरदस्त जलभराव हो जाता है। जिसके चलते यह नहीं पता चल पाता है गड्ढे कितने बड़े हैं? जिसमें साइकिल मोटरसाइकिल वाले तो इन गड्ढों में घुसकर गिर जाते हैं और चोट ग्रस्त हो जाते हैं।

वहीं इसपर बड़ी गाड़ियां फंस जाया करती हैं। पूरे सड़क की लंबाई 8 किलोमीटर होने के चलते जब कोई भी इस पर से गुजरता है ।तब इस 8 किलोमीटर की दूरी को  तय करने में लगभग 1 से डेढ़ घंटे लग जाते हैं ।इसी बात पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर गड्ढों की क्या स्थिति है।

सेहत और खूबसूरती का वरदान है ये रसीला फल, कब्ज का है इलाज

वहीं पर स्थानीय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कादूनाला-थौरी मार्ग लगभग 3 वर्ष पहले यूनिक कंस्ट्रक्शन कंपनी गाजीपुर द्वारा बनाया गया था। जब से यह बनाया गया उसके बाद से करीब 1 साल बाद से यह सड़क इतनी खराब हो गई है।

इसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं अब तक तमाम लोग इन गड्ढों में गिर गिर कर चोट खा चुके हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में काफी मात्रा में पानी भर जाता है। जिसके कारण आने वाले राहगीर खासकर साइकिल और पैदल चलने वाले लोग उनके कपड़े और उनकी हालत इतनी खराब हो जाती है।

कि इसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल काम है। इसके संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन से लेकर माननीय जनप्रतिनिधियों तक बात पहुंचाई गई और इस पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने के काम में लगी जो गाड़ियां चली खासकर बड़े-बड़े डंपर उनकी वजह से सड़क यह स्थिति हो गई है।

क्योंकि इस सड़क का निर्माण कार्य भी इतना घटिया था कि वह ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया ।इसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया जा चुका है। अभी नारा ग्रामसभा के गांधी उपवन में जिलाधिकारी महोदय वृक्षारोपण करने आए थे तभी एक बार फिर से उनके सामने समस्या रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने इस सड़क के संबंध में उच्चाधिकारियों तथा ठेकेदारों ठेकेदारों से बात करने की बात कही है।

 

 

 

LIVE TV