अगर घूमने के साथ हैं खाने के भी शौकीन, तो दिल्ली की इन जगहों पर जाना न भूलें

फेमसनई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली के बारे में हम सभी जानते हैं. पर्यटकों के लिए दिल्ली आकर्षण का केंद्र हैं. यहां की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इसीलिए यहां की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. दिल्ली की कुछ जगह हैं जो कि बहुत फेमस हैं जैसे- सरोजिनी नगर मार्केट, जनपथ, लाल किला,लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर.

घूमने का शौख रखने वालें पर्यटकों को यह जगह बहुत पसंद आती हैं. वैसे तो दिल्ली की इन फेमस जगहों के बारे में आप जानते ही होंगें. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि फेमस और खूबसूरत जगहों के अलवा दिल्ली और किन चीजों के लिए जाना जाता हैं. अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको बता दें कि फेमस प्लेस के साथ लाजवाब फूड्स के लिए भी यह जगह बहुत फेमस है.

घूमने के साथ अगर आप खाने का शौक रखते हैं तो दिल्ली बेस्ट प्लेस हैं यहां पर सभी प्रकार के लजीज पकवान मिलते हैं. यहां की कुछ फेमस डिश हैं जिनको खाने के बाद आप ताउम्र उसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे.

दिल्ली की मशहूर डिश-

 

कुरेमल मोहन लाल कुल्फी वाले

दिल्ली के चावड़ी बाजार के मेट्रो स्टेशन के पास कुल्फी की एक छोटी-सी दुकान है. यहां हर तरह की कुल्फियां मिलती हैं लेकिन यहां मिलने वाली स्टफड मैंगों कुल्फी की बात ही अलग है.  इसकी कीमत लगभग 200 रूपये है. यह दुकान सुबह 9 बजे से रात साढ़े दस तक खुली रहती है.

नटराज के दही भल्ले

दिल्ली पराठें वाली गली के पीछे ही नटराज के दही भल्ले वालों की दुकान है.  यहां के दही भल्ले बहुत ही मशहूर हैं. लोगों को इन्हें खाने के लिए लाईन लगा कर इंतजार करना पड़ता है. इनकी दुकान हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है

दौलत की चाट

दिल्ली के सभी जायकों में दौलत की चाट बहुत मशहूर है. लोग दूर-दूर से यहां चाट का लुत्फ उठाने आते हैं. चाट का मसाला तैयार करने के लिए रात भर मेहनत की जाती है इस वजह से ही इसका स्वाद लाजवाब होता है. जब भी कभी दिल्ली जाएं यहां चाट खाने जरूर आएं.

ज्ञानी दी हट्टी

अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो दिल्ली के ज्ञानी दी हट्टी जरुर जाएं. यहां स्वादिष्ट मिठाइयों के अलावा रबड़ी फालूदा भी मिलता है जिसका जायका पूरी दिल्ली में और कहीं नहीं मिलेगा. गर्मियों के मौसम में यहां ठंडी फालूदा खाने के लिए यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है

कल्लु निहारीवाला

नॉनवेज के शौकीनों के लिए यह जगह स्वर्ग जैसी है. यहां बकरे का मीट जिसे निहारी भी कहते हैं बनाया जाता है. यह कल्लु निहारीवाला के नाम से मशहूर है. इसकी दुकान जामा मस्जिद के पास है। सुबह 6 बजे से शाम साढ़े 7 तक इस दुकान में लोगों की खूब भीड़ रहती है. यहां दो आदमियों के खाने का खर्च 250 से 300 रूपय तक आता है.

LIVE TV