यहां कदम रखेंगे आप और मेजबान की बन जाएगी शाम

खाने-पीनेनई दिल्ली : बिजी दिनचर्या की चलते हम अपने फ्रेंड और फॅमिली को समय नहीं दे पाते हैं. कई कई बार तो ऐसा होता है कि महीने बीत जाते हैं फैमिली के साथ बैठकर खाना खाए हुए. ऐसे में जब भी हम समय मिलता हैं हम अपने इस पल को यादगार बनाना चाहते हैं. इसके लिए साथ घूमने-फिरने खाने-पीने से बेहतर और क्या होगा?

ये जगहें घूमने और खाने दोनों के लिहाज से बेस्ट है. इन शहर में कुछ ऐसे कैफ़े हैं जिनकी खासियत जाकर आपका दिल बार बार जाने का करेगा.

कैफे टोटो

कैफे टोटो बहुत ही खास कैफ़े है. इस कैफ़े में युवाओं को रोजगार दिया जाता हैं. यहां पर काम करने के लिए यवाओं को एक साल का कोर्स कराया जाता है और उनकी उम्र भी 18 से 24 साल होती है. यहां पर युवाओं को रोजगार के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है। यहां पर 1 बार में 20 लोगों की मेजबानी की जाती है.

सेवा कैफे

सेवा कैफे अपने नाम और काम के लिए जाना जाता है. इसकी ब्रांच मुंबई, अहमदाबाद और पुणे में भी मौजूद है. इसकी दिलचस्प बात यह है कि यहां पर बुकलेट पर चीजों का दाम नहीं लिखा होता और खाना भी किसी कर्मचारी के बदले वालंटियर बनाते है. बिल की जगह पर यहां पर लिखा होता है कि आपको मिलने वाला खाना आपसे पहले आए शख्स की तरफ से एक उपहार था.

कुन्ज़म यात्रा कैफे

कुन्ज़म यात्रा कैफे सुनने में बहुत अजीब लगता हैं लेकिन ये बहुत खास कैफ़े है. यह दिल्ली के हौज में बना हुआ है. यहां पर आप अपनी मर्जी से खाने का बिल दे सकते हैं. लाइब्रेरी के साथ यहां पर फ्री में वाई फाई की सुविधा भी मिलती है। इस कैफे की शुरूवात 2010 में हुई थी।

शेरियो हॉलिडे कैफे

इस कैफे खाने के मामले में तो बेस्ट हैं साथ ही इस कैफे की खास बात यह है कि इस कैफे को एसिड अटैक पीड़ित चलाते हैं. ये कैफ़े बेहद खूबसूरत हैं. यहां पर वाई फाई की सुविधा होने के साथ ही यहां पर लाइब्रेरी भी है आप अपनी मर्जी के हिसाब से बिल दे सकते हैं. साथ ही यहां पर आप एसिड अटैक पीड़ितों की मदद भी कर सकते है इस कैफ़े की मदद से एसिड अटैक लड़कियों को समाज के साथ जोड़ा जा सकता है.

LIVE TV