फूड कॉरपोरेशन में बंपर वेकेंसी, आप भी करें आवेदन

फूड कॉरपोरेशननई दिल्ली। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने 127 चौकीदार पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 16 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते है। एफसीआई भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – चौकीदार।

योग्‍यता – 8वीं पास।

स्थान – केरल एफसीआई भर्ती,एफसीआई

अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2017

आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट – http://fci.gov.in/

कुल पद – 127 पद

IGNOU में चल रही हैं नियुक्त‍ियां, अच्छी सैलरी के लिए आवेदन करें

पद का नाम – चौकीदार।

1- सामान्य – 79 पद

2- अन्य पिछड़ा वर्ग – 24 पद

3- अनुसूचित जाति – 13 पद

4- अनुसूचित जनजाति – 01 पद

5- पूर्व सेवा मैन – 31 पद

6 -पीडब्ल्यूडी / पीएच – 04 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल से  8वीं स्टैंडर्ड पास। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

वेतन – 81,00-18,070 रूपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क – सामान्य उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का शुल्क और एससी / एसटी / विकलांग/ एक्‍ससर्विसमैन/ महिला उम्‍मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं। शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एंडयूरेंस टेस्‍ट(पीईटी) में उनक प्रर्दशन।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2017 से पहले वेबसाइट http://fci.gov.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV