IGNOU में चल रही हैं नियुक्त‍ियां, अच्छी सैलरी के लिए आवेदन करें

IGNOUनई दिल्ली। Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने नोटिफिकेशन जारी कर Senior Consultant और Consultant पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानिये योग्यता से लेकर पदों की सैलरी तक की पूरी जानकारी.

पदों के नाम

Senior Consultant

Consultant

योग्यता

पदों पर आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास फिजिक्स  में कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ मास्टर्स डिग्री हो और UGC दिशानिर्देशों के अनुसार NET/PhD धारक हों.

उम्र

69 साल से ज्यादा न हो उम्र

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का एक और मास्टरस्ट्रोक बनेगा GST!

सैलरी

Senior Consultant की सैलरी 50,000 से लेकर 70,000 रुपये तक होगी.

Consultant की सैलरी 40,000 से 60,000 होगी.

चयन प्रक्रिया

इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

कैसे करें आवेदन

अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना एप्ल‍िकेशन ‘Director, School of Sciences (SOS), Raman Bhawan, Academic Complex, Indira Gandhi National Open University, Maidan Garhi, New Delhi-110068’ पते पर भेजें.

कैंडिडेट्स अपना एप्ल‍िकेशन directorsos@ignou.ac.in और slamba@ignou.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.

आखिरी तारीख

14 जुलाई 2017

LIVE TV