मेरठ बवाल के आरोपी बदर अली की गिरफ्तारी पर भड़के युवकों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

मेरठ बवाल के आरोपी बदर अली की गिरफ्तारी व अघोषित भारत बंद और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस गुरुवार से ही अलर्ट थी। जिसमें पुलिस ने गुरुवार रात्रि में ही जिले की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि जुमे की नमाज के बाद हापुड़ रोड पर पीएसी 44 वीं वाहिनी के सामने जुबेदा मस्जिद में कुछ युवक मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम ने मस्जिद को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने मौके से दिल्ली निवासी पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

भीड़ हिंसा की आड़ में कुछ शरारती लोगों ने मेरठ शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया था। जिसमें पुलिस तक से हाथापाई भी हुई और बवाल हुआ था। इस मामले में प्रदेश सरकार ने मेरठ पुलिस को बवाल को रोकने में नाकारा घोषित करते हुए अगले ही दिन पुलिस कप्तान को भी बदल दिया था। जैसे ही नए कप्तान ने जिले का चार्ज लिया तो अपना कड़ा रुख दिखाते हुए इसके मुख्य आरोपी बदर अली पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने गुरुवार को बदर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन बदर अली के अलावा अभी सैकड़ों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। बदर अली की गिरफ्तारी व अघोषित भारत बंद को लेकर पुलिस गुरुवार से हाई अलर्ट थी।

बता दें कि जुमे की नमाज पर शहर की सभी बड़ी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा था और पुलिस की देखरेख में ही नमाज अदा की गई। हापुड़ मेरठ रोड पर पीएसी 44 वीं वाहिनी के सामने जुबेदा मस्जिद के साथ मदरसा भी है। जहां बाहर के सैकड़ों बच्चे वहां पढ़ते हैं। लेकिन सूचना मिली कि करीब आधा दर्जन बाहर के लोग मस्जिद में घुसे हैं और नमाज के बाद रोड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करेंगे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जहां कुछ ही देर में एलआईयू सहित तीन सीओ, कई थानों की फोर्स, एसडीएम सदर, एसीएम सहित पीएसी भी मौके पर पहुंच गई और मुस्जिद को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी नमाज से पहले ही मस्जिद में घुस गए। जहां पुलिस ने आई-20 कार में आए पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। हालांकि की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

किसी भी धर्म के लोगों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए- देवबंदी उलमा

ये अधिकारी रहे मौजूद
पुतला दहन की सूचना पर मौके पर एसीएम सिविल लाइन चंद्रेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर सुनीता सिंह, सीओ एलआईयू रतन कुमार, सीओ किठौर आलोक कुमार सिंह, सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह व आठ थानों की फोर्स, सर्वेलांस टीम व पीएसी बल मौजूद रहा।

वर्जन-
सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी युवक मस्जिद में कुछ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में ले लिया और बाद में जांच के बाद छोड़ भी दिया गया है।

वर्जन-
सभी मस्जिदों से अमन कायम करने का पैगाम दिया जा रहा है। सभी से कानून को अपनाने की अपील की जा रही है। सभी लोग पुलिस प्रशासन के साथ हैं।

LIVE TV