फुड डिलिवरी स्टार्टअप स्विगी ने जुटाए 1 अरब डॉलर, यहां करेगी इस्तेमाल

बेंगलुरू। प्रमुख फुड ऑडरिंग और डिलिवरी स्टार्टअप स्विगी ने मौजूदा निवेशक नैसपर्स की अगुवाई में वर्तमान निवेशकों से 1 अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है, जिसका उपयोग कंपनी अपनी तकनीक को मजबूत करने और प्रतिभाओं की भर्ती करने के लिए करेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

शहर के एप प्रदाता एसाइड ने एक बयान में कहा, “सीरीज एच राउंड की फंडिंग में वर्तमान निवेशक नैसपर्स की अगुवाई में वर्तमान निवेशकों डीएसटी ग्लोबल, मेइटयुआन डियानपिंग और कोटे मैनेजमेंट ने भी भाग लिया।”

बयान में कहा गया कि इस फंडिंग राउंड में नए निवेशकों 0 टेनसेंट, हिलहाउस कैपिटल और वेलिंगटन मैनेजमेंट कं. ने भाग लिया।

कंपनी ने कहा, “स्विगी इस वित्त पोषण का प्रयोग ग्राहकों तक अधिक गुणवत्तापूर्म ब्रांड्स को पहुंचाने में करेगी, तथा डिलिवरी-ओनली किचन्स के माध्यम आपूर्ति के अंतर को समाप्त करने में जुट जाएगी।”

बयान में कहा गया कि कंपनी इस पूंजी का प्रयोग नई भर्तियां करने में करेगी, खासतौर से मशीन लर्निग और इंजीनियरिंग की भूमिकाओं में मध्यम और उच्च खंड पर भर्तियां की जाएगी।

सेक्‍स-चेंज सर्जरी: ऐसा गिरोह जिसने करीब 700 पुरुषों को किया अगवा, फिर महिला बना मंगवाई भीख

कंपनी ने कहा कि उसका जोर एक अगली पीढ़ी के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई)-प्लेटफार्म बनाने पर है, ताकि हाइपर लोकल डिलिवरी और ऑन-डिमांड डिलिवरी की जा सके।

इस नवीनतम राउंड को मिलाकर स्विगी ने अब तक कुल 1.26 अरब डॉलर (8,825 करोड़) रुपये की पूंजी जुटाई है।

LIVE TV