आधुनिक फुटबाल में डिफेंडर को अटैक आना चाहिए

अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पांच जनवरी से शुरू होने वाले एएफसी एशियन कप में हिस्सा ले रही भारतीय फुटबाल टीम की डिफेंस का अहम हिस्सा माने जा रहे अनस एडाथोडिका जीत के गुर बताए।

उन्होंने कहा कि आधुनिक फुटबाल में डिफेंडर को इसकी भी जानकारी होनी जरूरी है कि अटैक कैसे करना है। अनस ने पिछले कुछ समय से संदेश झिंगन के साथ मिलकर भारतीय डिफेंस की बागडोर संभाल रखी है और उनसे आगामी टूर्नामेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत आठ वर्षो के लंबे अंतराल के बाद एशियन कप में भाग ले रहा है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने अनस के हवाले से बताया, “हमारी रक्षापंक्ति के बारे में मुझे सबसे अच्छी चीज यह लगती है कि हम सभी को अपनी भूमिका के बारे में पता है और हम बहुत मुश्किल से अपनी पोजिशन से बाहर होते हैं। हम अपनी योजना के मुताबिक खेलने का प्रयास करते हैं और अपनी कमजोरियों की बजाए हमेशा अपनी ताकत पर खेलने की योजना बनाते हैं। गेंद के लाइन के बाहर जाने से पहले हम हार नहीं मानते।”

अनस ने कहा, “आधुनिक फुटबाल में एक डिफेंडर पता होना चाहिए कि अटैक कैसे करना है और गेंद को कैसे आगे बढ़ाना है। डिफेंडर अपने हाफ से भी लंबे पास के जरिए अटैक कर सकते हैं। डिफेंडर फ्री-किक के दौरान भी अहम भूमिका निभाते हैं।”

जब तक सूरज रहेगा, तब तक जीवित रहेगा आठ पैरो वाला, यह जीव…

एशियन कप में भाग लेने पर अनस ने कहा, “हर टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल होना है। आप किसी एक टीम को चुन कर यह नहीं बता सकते कि इसके खिलाफ खेलना ज्यादा कठिन होगा। हमने पहले दौर में सभी टीमों के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेलेंगे।”

भारतीय टीम टूर्नामेंट का आगाज छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ करेगी।

https://youtu.be/LCwHg2OwXcI

LIVE TV