विश्व कप : रूस की तैयारियों से खुश हैं फीफा अध्यक्ष

फीफा के अध्यक्ष गियानीकाजान| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफैनटिनो ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप की तैयारियों को लेकर कोई चिंता नहीं है।

इंफैनटिनो रूस की विश्व कप को लेकर चल रही तैयारियों से खुश हैं।

समाचार एजेंसी तास ने फीफा के अध्यक्ष के हवाले से लिखा है, “रूस के पास वह सब है जो विश्व कप के आयोजन के लिए चाहिए। जहां तक तैयारियों का सवाल है, यह इतना बड़ा देश है कि मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

फीफा कंफेडेरेशंस कप-2017 की शुरुआत 17 जून को हुई थी जिसका फाइनल दो जुलाई को खेला जाना है। इसके मैच मास्को, सेंट्स पीटर्सबर्ग, काजान और सोच्ची में खेले जाने हैं।

इंफैनटिनो ने कहा, “कंफेडेरेशंस कप में कुछ चीजों को अच्छे से व्यवस्थित कर दिया है।”

उन्होंने कहा, “यहां के दर्शक काफी अच्छे हैं। यहां के स्वंयसेवी काफी अच्छे हैं। मैदानों और शहरों का वातावरण बेहद शानदार है। हमें अगले साल होने वाले विश्व कप को लेकर अच्छी उम्मीदें हैं।”

LIVE TV