फिल्म लाल कप्तान में मिस्टिरियस लुक में दिखीं सोनाक्षी, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई शेयर
हाल ही में केबीसी में अपने जवाब को लेकर ट्रोल हुईं एक बार सुर्खियों में आ गईं हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी आने वाली फिल्म में उनके अनोखे लुक है. कलंक, खानदानी शफाखाना और मिशन मंगल के बाद अब वे सैफ अली खान स्टारर फिल्म लाल कप्तान में एक अरब रानी की तरह नजर आ रहीं हैं. उनका ये मिस्टिरियस लुक सामने आया है जिसमें उन्होंने अरब आउटफिट पहन रखा है. ये तस्वीर उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नवदीप सिंह निर्देशित लाल कप्तान में सोनाक्षी स्पेशल अपीयरेंस में होंगी. इस स्पेशल अपीयरेंस में सोनाक्षी का लुक भी बेहद खास है. तस्वीर में सोनाक्षी अरब की रानियों की तरह रेड आउटफिट में अपने चेहरे को पारदर्शी कपड़े से ढ़के हुए नजर आ रही हैं. उनका यह परदानशीं लुक शानदार है.
Guess karo… Sonakshi Sinha appears in special appearance in #LaalKaptaan… Stars Saif Ali Khan… Directed by Navdeep Singh… Eros International and Aanand L Rai presentation… 18 Oct 2019 release. pic.twitter.com/28lPicRTTu
Guess karo… Sonakshi Sinha appears in special appearance in #LaalKaptaan… Stars Saif Ali Khan… Directed by Navdeep Singh… Eros International and Aanand L Rai presentation… 18 Oct 2019 release. pic.twitter.com/28lPicRTTu
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2019
पिछले दिनों फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि सोनाक्षी फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगी. उन्होंने कहा, “यह स्पेशल अपीयरेंस है लेकिन बहुत अहम. मैं इस रोल में किसी ऐसे को चाहता था जो अपनी छाप छोड़ सके, जिसमें स्टार क्वालिटी हो. सोनाक्षी इस कैरेक्टर के लिए बिल्कुल फिट थीं. मैं फिल्म में उनके हिस्से को एक रहस्य की तरह ही छोडूंगा. बस यह कहूंगा कि फिल्म में वे सबसे ग्लैमरस हिस्सा हैं.”
Saif Ali Khan… New poster of #LaalKaptaan… Directed by Navdeep Singh… Eros International and Aanand L Rai presentation… 18 Oct 2019 release. pic.twitter.com/rvSoGcMDgO
Saif Ali Khan… New poster of #LaalKaptaan… Directed by Navdeep Singh… Eros International and Aanand L Rai presentation… 18 Oct 2019 release. pic.twitter.com/rvSoGcMDgO
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2019
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा केबीसी के एक सवाल को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं. रामायण के एक आसान सवाल का गलत जवाब देने के कारण लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्हें पिछली बार मिशन मंगल में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और सक्सेसफुल साबित हुई.
लाल कप्तान में सैफ और सोनाक्षी के साथ हैं कौन से कलाकार?
फिल्म लाल कप्तान में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. सैफ ने फिल्म में नागा साधू का भेष अपनाया है. नागा साधू के भेष में उनका लुक पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सैफ और सोनाक्षी संग एक्टर दीपक डोबरियाल, मानव विज और जोया हुसैन भी होंगे. इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.