बंपर कमाई के साथ 100 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ी सलमान की फिल्म ‘भारत’

सलमान खान की मूवी भारत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म रिलीज के दूसरे दिन 30 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.

 फिल्म 'भारत'

सलमान खान की फिल्म भारत ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म देशभर में छाई हुई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. भारत ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आइये जानते हैं दूसरे दिन फिल्म की कमाई कितनी हो सकती है.

इस रेसिपी के साथ वेजीटेरियन भी का सकते हैं चॉकलेट केक

अलग-अलग ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन 28 से 30 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म 2 दिनों में ही 70 करोड़ कमा लेगी. ऐसे में भारत के लिए महज 3 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने का सुनहरा मौका है. पहले द‍िन की कमाई के साथ भारत मूवी, सलमान, कटरीना और अली अब्बास जफर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपये की र‍िकॉर्ड कमाई की. कई लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि फिल्म को वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच की वजह से नुकसान हो सकता है. मगर ऐसा हुआ नहीं. फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई दर्ज कराई.

खिलौने का पिस्टल दिखाकर लूटपाट, निकला राष्ट्रीय स्तर का पहलवान

इसी के साथ ये फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है. पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म एंवेजर्स एंडगेम शामिल है. एंडगेम देशभर में 4 भाषाओं में रिलीज की गई थी. भारत साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बन गई है. हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने पहले द‍िन 53 करोड़ की कमाई की थी.

LIVE TV