फिल्म ‘थप्पड़’ को लेकर आया तापसी पन्नू का रिएक्शन, किया ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड की मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ आज रिलीज तो हो गई लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. विरोध की वजह है अनुभव सिन्हा का नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ बोलना और तापसी पन्नू का मुंबई में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुई रैली में शामिल होना.

thappad

‘थप्पड़’ को लेकर तापसी का रिएक्शन-

सोशल मीडिया पर लोग ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट में शामिल होने की वजह से फिल्म पर बैन की मांग कर रहे थे. लेकिन अब इन सब के ऊपर तापसी पन्नू का रिएक्शन आ गया है. हाल ही में तापसी पन्नू से एक इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि आपका इन ट्वीट्स पर क्या कहना है.

तो तापसी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए सिर्फ 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है. क्या इन सब से वाकई कोई फर्क पड़ता है? मुझे तो ऐसा नहीं लगता.

‘Heropanti-2’ में दिखेगा टाइगर श्रॉफ का किलर लुक, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

लोगों से अलग है तापसी की राय-

मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगों से अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि लोग जाकर मेरी फिल्म नहीं देखेंगे. तापसी ने आगे कहा कि एक फिल्म को बनाने में सैकड़ों लोग काम करते हैं. एक एक्टर कभी भी किसी फिल्म से बड़ा नहीं हो सकता. किसी एक एक्टर की सामाजिक और राजनीतिक विचारधारा की वजह से फिल्म देखना या न देखना तय करना बेहद ही मूर्खता भरा है.

LIVE TV