फिल्मी करियर में खास काम न मिलने पर भी अमृता राव कैसे बनीं दौलतमंद, जी रहीं हैं आलीशान जिंदगी

 

फिल्म ‘विवाह’ में अपनी सादगी से दर्शकों के बीच पर्फेक्ट लड़की की छवि बनाने वाली अमृता राव 7 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. लंबे समय तक अमृता लाइम लाइट से दूर रहीं . करीब 6 साल बाद अमृता फिल्म ‘ठाकरे’ में नजर आई थीं. अमृता फिल्मों से ज्यादा अपनी मैरिड लाइफ को एंज्वॉय कर रही हैं . फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है.

amrita rao

अमृता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी . बॉलीवुड के अलावा उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया । अमृता ने साल 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से डेब्यू किया था । इस फिल्म में अमृता के साथ आर्य बब्बर नजर आए थे। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सराहा गया था । फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अमृता चर्चा में आई थीं। फिल्म में अमृता ने कॉलेज गर्ल का रोल प्ले किया था .

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक बार फिर होगी सकती है टप्पू की मां ‘दया बेन’ की एंट्री

इसके बाद अमृता की कई हिट फिल्में आईं जिसमें ‘मैं हूं ना’ और ‘विवाह’ शामिल है । अमृता ने साल 2007 में तेलुगु फिल्म ‘अतिधि’ से डेब्यू किया । फिल्म में अमृता के हीरो महेश बाबू थे । अमृता ने साल 2013 तक बॉलीवुड और तेलुगु में कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली .

अमृता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने आरजे अनमोल को 7 साल तक डेट किया . फिल्मी करियर में गिरावट आई तो अमृता ने गुपचुप तरीके से साल 2016 में ब्वॉयफ्रेंड अनमोल से शादी कर ली . इसके बाद से अमृता सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं । 6 साल बाद उन्होंने ‘ठाकरे’ फिल्म से वापसी की .

इन दिनों अमृता सिर्फ फैशन शो कर रही हैं । 35 की उम्र में शादी करने वाली अमृता 38 की उम्र में भी मां नहीं बनी हैं । अमृता के फिल्म में काम ना करने की एक वजह इंटीमेट सीन भी थे । अमृता के पूरे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं किया । ना ही कभी छोटे कपड़े पहने .

शुभ मंगल सावधान के सीक्वल में ये एक्टर होगा आयुष्मान खुराना का लव इंटरेस्ट

खबरें थीं कि अमृता ने सलमान खान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ ठुकरा दी थी . बाद में इस खबर पर उन्होंने सफाई भी दी थी। खबर थी कि अमृता को सलमान की बहन का रोल ऑफर किया गया था । लेकिन अमृता ने कहा कि वो निगेटिव रोल नहीं करेंगी .

इस पर अमृता से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये सवाल तो आपको सूरज बड़जात्या और सलमान खान से पूछना चाहिए. ये खबर सच नहीं है और अगर कभी मुझे सलमान की बहन का रोल मिला भी तो मैं जरूर करूंगी । सूरज जी मेरे और परिवार के बहुत करीब हैं . इस तरह की अफवाह सुन मुझे बहुत बुरा लगा .’

बता दें कि काम ना मिलने के बावजूद अमृता राव का नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शुमार है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता राव की सालाना आय 20 मिलियन डॉलर है । फिल्में छोड़ अमृता कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं जिसके लिए वो मोटी रकम लेती हैं . इसके अलावा अब अमृता प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं .

LIVE TV