फिर मजदूरों के साथ हुआ बड़ा हादसा, बिजली के पोल से टकराई पिकअप और…

कोरोना वायरस संकट काल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मज़दूरों के साथ हो रहे हादसों की खबर लगातार आ रही हैं. शुक्रवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. यहां प्रवासी मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन, बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद वैन पलट गई और दो मजदूरों की मौत हो गई.

इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें स्थानीय पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है. ये मज़दूर गुजरात के सूरत से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जा रहे थे, लेकिन बीच में ही ये हादसा हो गया.

शुक्रवार सुबह बुलंदशहर के दिल्ली-बदायूं हाइवे के पास एक गांव में ये हादसा हुआ, जिन दो मज़दूरों की मौत हुई है उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां सड़क से चालीस फीट की दूरी पर इनोवा गाड़ी खड़ी कर जमीन पर सो रहे चार प्रवासी मजदूरों को एक डम्पर ने कुचल दिया. इसमें तीन की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर घायल हुआ है. ये सभी मजदूर मुंबई से बिहार जा रहे थे, पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई जगह मजदूर फंसे रहे, जिसके बाद वो पैदल ही घर की ओर रवाना होने लगे. कुछ जगह मजदूर पैदल नज़र आए तो कई जगह साइकिल से ही घर के लिए रवाना हो गए.

LIVE TV