फिएट लांच करने जा रहा है अर्बन क्रॉस, 20 हजार में करें बुक

फिएटनई दिल्ली। फियट भारत में लांच करने जा रहा है अपनी नई कार अर्बन क्रॉस को। इस कार को भारतीय बाजार में सितम्बर के अंत तक लांच कर दिया जाएगा। हाल ही में फिएट ने जीप ब्रांड को भारत में सफलतापूर्वक लांच किया।

अर्बन क्रॉस की पहली झलक को फियट ने 2016 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इस कार को पुंटो का अपडेटेड वर्जन कहा जा सकता है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। कार में हाई ग्राउंड क्लियरेंस, नया एलॉय व्हील और कई अलग अलग फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में नया फ्रंट और रियर ग्रिल, एलईडी डीआरएल, सिल्वर फिनिश रूफ रेल और नया 17-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है।

अर्बन क्रॉस की लंबाई 4000 एमएम, चौड़ाई 1700 एमएम, ऊंचाई 1500 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 205 एमएम का है। बताया जा रहा है कि अर्बन क्रॉस में 1.4-लीटर टी-जेट पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है जो 138 बीएचपी का पावर और 210 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं, इसमें 1.3-लीटर मल्टीजेट  डीज़ल इंजन लगा होगा जो 92 बीएचपी का पावर और 209 एनएम का टॉर्क देगा। इन दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

फिएट अर्बन क्रॉस को 20 हजार  रुपये में बुक किया जा सकता है। कार की अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास बताई जा रही है।

LIVE TV