फारुक अब्दुल्ला ने किया राष्ट्रगान का अपमान

फारुक अब्दुल्लानई दिल्ली| पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में देश भर के कई राजनेता मौजूद रहे| इस समारोह में आये जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है| समारोह में राष्ट्रगान बजने के दौरान फारुख फोन पर बात करते दिखे।

शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर मौजूद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी ने सभी से राष्ट्रगान के लिए खड़े होने के लिए आग्रह किया। इस पर सभी लोग राष्ट्रगान के लिए सावधान मुद्रा में खड़े हो गये|

फारुक अब्दुल्ला करते रहे बात

राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया| तभी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला की फोन पर बात करते हुए तस्वीर कैमरों में कैद हो गई। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ठीक उनके बगल में खड़े थे।

जब फारुख फोन पर बात कर रहे थे, उस वक़्त मंच पर उनकी बराबरी में वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

इस मामले पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि क्या हुआ। परंतु जब राष्ट्रगान होता है तो हमें सावधान की मुद्रा में खड़े होने चाहिए।’

सोशल मीडिया में भी इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में फारुक अब्दुल्ला ने माफ़ी मांगी है|

LIVE TV