
सोनी के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में फ़िल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत किया. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं. ये तो सभी जानते हैं कि किंग खान उनके करीबी दोस्त हैं. इस बीच उन्होंने एक राज का खुलासा किया था. फराह ने यह खुलासा शो के दौरान किया जहां वह ‘मदर्स डे’ के मौके पर पहुंची थीं.
इस शो के दौरान फराह खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर कई बातें बताईं. बातचीत के दौरान फराह खान ने शाहरुख खान से जुड़ी एक ऐसी बात बताई जिसे जानकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए. फराह खान ने किंग खान से जुड़े 25 साल पुराने राज के बारे में बताया.
अपने बर्थडे पर सनी लियोनी ने किए बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ अनसुने खुलासे
फराह खान ने कहा यह बात फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ से जुड़ी है। यह मेरी पसंदीदा फिल्म है. इस फिल्म के दौरान ही मेरी और शाहरुख की पहली मुलाकात हुई थी. फराह ने कहा- ‘उस वक्त शाहरुख खान को डायरेक्टर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए मना कर देता था. वह कहते थे कि अगर तुम पियोगे तो औरों को भी पिलानी पड़ेगी. फराह ने हंसते हुए कहा कि इतना गरीब प्रोडक्शन था.’
फराह ने कहा- ‘शाहरुख को मिलकर ऐसा लगा ही नहीं था कि मेरी उससे पहली मुलाकात है. ऐसा लगा कि हम एक दूसरे को बहुत जानते हैं जैसे कि कॉलेज के फ्रेंड्स हो। तब से हम दोनों दोस्त बन गए.’ आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में किंग खान के अपोजिट सुचित्रा कृष्णमूर्ति थीं.
शाहरुख खान और फराह एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. फराह कोरियोग्राफर के अलावा कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुकी हैं. फराह खान ने ‘ओम शांति ओम’, ‘तीस मार खां’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्मों को डायरेक्ट किया है. कपिल शर्मा के शो में फराह खान के तीनों बच्चे भी कुछ देर के लिए आए थे. फराह खान की दो बेटियां और एक बेटा है. फराह ने शिरीष कुंदर से साल 2004 में शादी की थी.