फर्रूखाबाद जेल हिंसा मामले में नया मोड़ आया सामने, मृत कैदी ने लेटर लिख लगाए कई आरोप

फर्रुखाबाद जेल हिंसा में एक नया मोड़ आ गया है। जिस बंदी संदीप यादव की डेंगू से सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हुई थी, उसका एक लेटर सामने आया है। कहा जा रहा है कि लेटर कैदी ने मरने से पहले लिखा था। उसने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। वही जेल में उसकी बैरिक में मौजूद कैदियों का नाम भी उस लेटर उल्लेख किया। मृतक कैदी ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए लेटर में लिखा कि उसको महीनो से इलाज नहीं मिल पा रहा था।

कैदी की मौत के बाद गुस्साए बंदियों ने जेल में बवाल कर दिया। बवाल की गूंज जब प्रदेश सरकार के कानो में गयी तब कही जाकर जेल डीजी आंनद कुमार ने बवाल के दूसरे दिन जेल का दौरा किया। जेल में दौरे के दौरान बवाल का सीन का रिक्रिएशन भी किया गया और बारीकी से मामले की जांच डीजी जेल आनद कुमार ने अपने सामने करवाई। फिलहाल पूरे मामले पर डीजी जेल ने साफ़ कहा की बवाल के दौरान मृतक कैदी शिवम की मौत फिलहाल गोली लगने से स्पष्ट है और जेल के अधिकारियो के द्वारा त्रिसदस्यीय जांच कमेटी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं उनका कहना था कि दोषी किसी हालत में बक्शे नहीं जायेगे। जेल में बहुत चीजे सामने आयी है और जांच चल रही है।



LIVE TV