फर्रुखाबाद में पुलिस पर हावी बदमाश, चोट के निशान बयां कर रहे पुलिस कर्मियों का हाल

REPORT- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD         

फर्रुखाबाद में पुलिस के दिन अच्छे नहीं चल रहे है। आये दिन पुलिस अपर अपराधी हावी हो रहे है। जगह जगह पुलिस पिट रही है। हालात कितने ख़राब है पुलिस कर्मियों की चोटे बयां कर रही है।

ताजा मामला जहानगंज के बर्ना खुर्द गांव का है जहा मारपीट की शिकायत पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाही पर आरोपितों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडे बरसाकर घायल कर दिया।

लहूलुहान दरोगा और सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई। बाद में सीओ के नेतृत्व में दो थानों का फोर्स पहुंचा और तीन हमलावरों को पकड़ लिया।

पुलिस की पिटाई

जानकारी के अनुसार जहानगंज थाने के राजपूताना स्कूल चौकी के प्रभारी गजराज सिंह और सिपाही योगेश सिंह मारपीट की एक शिकायत पर आरोपितों को पकड़ने के लिए बर्ना खुर्द गांव में गए थे।

पुलिस ने आरोपित टिंकल और सत्या पाल को पकड़ा तो परिवार के लोग और महिलाएं विरोध में आ गए । चौकी इंचार्ज ने दबाव बनाने की कोशिश की तो गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया ।

आरोपितों को छुड़ाने के लिए लोगों ने चौकी इंचार्ज और सिपाही पर हमला कर दिया। विरोध पर हमलावरों ने लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। चौकी इंचार्ज और सिपाही किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे ।

811 रुपये महीने की पेंशन के लिए बुजुर्ग गरीब लगा रहा है 4 महीने से चक्कर, राज्य बीमा निगम के कैशियर और ब्रांच मैनेजर की करतूत

पुलिस की पिटायी की खबर पर आनन फानन में जहानगंज और मोहम्मदाबाद कोतवाली से फोर्स लेकर सीओ गांव पहुंचे । पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपितों को पकड़ लिया।

इस बीच दरोगा और सिपाही का कमालगंज की सीएचसी में मेडिकल कराया गया। पूरे मामले को पुलिस दवाने में जुटी है कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है ।

LIVE TV