फर्रुखाबाद कांड के बाद पीड़ितों से मिलने पहुंचे राज बब्बर, निशाने पर रहे सीएम योगी

फर्रुखाबाद कांडलखनऊ। पहले गोरखपुर और फिर फर्रुखाबाद में अस्पताल प्रशासन द्वारा बर्ती गई लापरवाही के कारण हुई बच्चों की मौत पर चौतरफा घिरी यूपी सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। इस बार फर्रुखाबाद कांड को लेकर कांग्रेस ने भी यूपी के सीएम योगी को कठघरे में खड़ा किया है।

फिर शर्मसार हुआ उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद में ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत

दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने मंगलवार को फर्रुखाबाद पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सख्त रुख अख्तियार करते हुए यूपी सरकार के ऊपर निशाना साधा।

राज बब्बर के साथ कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और संजय सिंह, कांग्रेस से ही विधायक आराधना मिश्रा और दीपक सिंह, पूर्व विधायक लुईस ख़ुर्शीद और कांग्रेस की यूपी सचिव श्रोत गुप्ता ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की।

फर्रुखाबाद कांड

राज बब्बर ने कहा कि सरकार अब केवल लीपापोती का काम कर रही है। यह बेहद शर्मनाक है कि एक सरकारी आदमी आंकड़ों को झुठला देता है और कहता है कि फर्रूखाबाद में केवल चार-पांच बच्चों की मौत हुई थी। आज जब पूरे हिंदूस्तान का मीडिया बोल रहा है कि वहां 49 बच्चों की मौत हुई।

गौरतलब है कि फर्रुखाबाद मामले में डीएम ने न्यायिक जांच कराकर कहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण ही हुई है।

फर्रुखाबाद कांड

LIVE TV