फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट के शिकार हुए ये बॉलीवुड के स्टार, जाने मामला…

क्या अभिनेता सौरभ शुक्ला ने बालाकोट हवाई हमलों से जुड़े सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं? दरअसल एक फेसबुक पोस्ट वायरल है जिसमें शुक्ला के फोटो के साथ लिखा गया है- ‘हमारे 42 जवान शहीद हुए पूरी दुनिया देखी, श्रीलंका में 150 लोग मरे सबने देखा पाकिस्तान में 350 आतंकी मरे केवल भाजपा वालों ने देखा.’ इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया कि अभिनेता सौरभ शुक्ला ने ऐसा बयान कभी नहीं दिया हैं।

 

एक्टर

बता दें की 38,000 से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाले फेसबुक पेज ‘प्रियंका गांधी ज़िंदाबाद’ पर 23 अप्रैल को अभिनेता सौरभ शुक्ला का फोटो अपलोड किया गया और पोस्ट पर पुलवामा, श्रीलंका की आतंकी घंटनाओं का ज़िक्र किया गया और साथ ही लिखा गया हैं।

 

क्रिकेटर शमी की पत्नी हसीन जहां ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप, कहा-‘मुझे रात 12 बजे कमरे से खिंचा !’

 

वहीं ‘पाकिस्तान में 350 आतंकी मरे केवल भाजपा वालों ने देखा ,  इस पोस्ट को डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है और कमेंट्स में बीजेपी को भला बुरा कहा है।

 

 

वहीं इस मुद्दे पर शुक्ला से बात की तो उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता की ऐसे पोस्ट लिखने से पहले लोग मुझसे पूछते क्यों नहीं है।  मेरा 10 साल पुराना फोटो उठाकर लोग कुछ भी लिख रहे हैं जहां मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है।

 

दरअसल शुक्ला के सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीतिक मुद्दों पर किसी तरह की कोई बात नहीं लिखी हुई हैं. वही इस विवादास्पद पोस्ट को लेकर शुक्ला ने 27 अप्रैल को अपनी सफाई में ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं ऑफिशियली बताना चाहता हूं कि मैंने ऐसा कमेंट नहीं किया है और इस पोस्ट में मेरे फोटो के इस्तेमाल के लिए किसी ने मेरी सहमति भी नहीं ली.’

 

जांच पड़ताल के लिए इंडिया टुडे ने इंटरनेट पर शुक्ला के कई इंटरव्यू को खंगाला. ज्यादातर इंटरव्यू में शुक्ला फिल्मों पर ही बात करते नज़र आते हैं. जहां पर अगर किसी ने उनसे राजनीतिक सवाल कर भी लिए तो वो जवाब देते हैं कि वे एक आदमी आदमी की तरह पशोपेश में हैं कि वो किसे वोट दें।

 

इस चर्चा को यहां देखा जा सकता है, जिसमें वे इंटरव्यू लेने वाले को कहते हैं, ‘आपने मुझसे पॉलीटिकल बातें पूछी, इससे ज्यादा फनी क्या हो सकता है। जांच से साफ है सौरभ शुक्ला राजनीतिक बयानबाजी से बचते हैं और उनके नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया हैं।

 

LIVE TV