…जब ‘सीएम’ बोले – चुनाव जीतने पर कर दूंगा गांजा वैध

ट्विटर अकाउंटशिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने अपने नाम पर बनाए गए एक फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस प्रमुख डेविस मारक ने रविवार को बताया कि सीएम संगमा ने अपने नाम से फर्जी ट्विटर खाता होने की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।”

संगमा के फर्जी ट्विटर खाते पर पोस्ट किए गए संदेश में लिखा है, “अगर मैं चुनाव जीत जाता हूं, तो मैं शिलांग में गांजे को वैध कर दूंगा..”

मारक ने कहा, “हमने ट्विटर से इस फर्जी खाते को बनाने वाले का ब्योरा मांगा है।”

उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

LIVE TV