फतेहपुर जिले की अधिवक्ता सुनीता गुप्ता ने राहुल गाँधी पर दायर की मानहानि याचिका

रिपोर्ट- रामचंद्र सैनी / फतेहपुर

देश के पीएम नरेंद्र मोदी को सभाओ में चोर कहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फतेहपुर जिले की अधिवक्ता सुनीता गुप्ता ने माननीय सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर किया और एक हजार करोड़ का मानहानि का किया दावा किया है साथ ही यह भी कोर्ट से अनुरोध किया है कि धनराशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाए मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 8 मई की तारीख मुकर्रर की है।

मानहानि

देश के पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी सभाओ के माध्यम से चोकीदार चोर कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले अधिवक्क्त सुनीता गुप्ता ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में वाद नियोजित याचिका दायर की है. जिसकी अधिकृत काँपी भी शुक्रवार को वादिनी अधिवक्ता ने हासिल कर लिया.

हाईस्कूल सीबीएसई के कल आ सकते हैं नतीजे, छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

सुनीता गुप्ता की मानें तो काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पद को बदनाम किया जो कि एक संवैधानिक पद है. पूरे घटना क्रम में 5 माह से प्रधानमंत्री के पद को अपमानित किया जा रहा है जो देश को एक अपूर्णिनियक्षति है.

जबकि सुप्रीम कोर्ट में निर्णीत वाद जो राफेल सौदे के बारे में था में कोई भी भृस्टाचार किया जाना सत्यापित नही हुआ है।

LIVE TV