पड़ोसन प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी ने घर में खोद रखी थी सुरंग, रंगे हाथ पति ने पकड़ा
मैक्सिको के टियूआना शहर के एक राज मिस्त्री (अल्बर्टो) का बागक की ही शादीशुदा पड़ोसन (पामेला) से अफेयर चल रहा था. अल्बर्टो खुद भी शादी शुदा थे. लेकिन फिर भी प्यार का रंग ऐसा चढ़ा कि उन्हें अपनी पड़ोसन से मोहब्बत हो गई. इसलिए अल्बर्टो ने पड़ोसन के घर में आने-जाने अपने और उसके घर के बीच में एक सुरंग खोद दी, जिसकी मदद से वह चुपचाप पड़ोसन के घर जाता और दबे पांव बाहर भी निकल जाता. लेकिन एक दिन पामेला के पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और सुरंग का पर्दाफाश हो गया।
जब पति जल्दी लौट आया घर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस अफेयर का खुलासा तब हुआ जब पामेला का पति जॉर्ज (पेशे से सिक्योरिटी गार्ड) अपने काम से जल्दी घर लौट आया और उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जॉर्ज ने देखा कि अल्बर्टो एक काउच के पीछे छिपा और गायब हो गया। जॉर्ज ने उसे बेडरूम में काफी देर तक तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
काफी अच्छे से बनाई थी सुरंग
अल्बर्टो के अचानक से गायब होने की बात जॉर्ज को हजम नहीं हुई। इसलिए उसने घर की पड़ताल शुरू की। इस दौरान उसे काउच के नीचे एक सुरंग दिखाई दी। जॉर्ज सुरंग में उतरकर आगे तक गया, तो वह अल्बर्टो के घर पहुंच गया। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरंग को काफी अच्छे से तैयार किया गया था।
अल्बर्टो की पत्नी को बताया सब कुछ
पकड़े जाने के बाद अल्बर्टो ने जॉर्ज से विनती की कि वह इस अफेयर की जानकारी उसकी पत्नी को ना दे। लेकिन जॉर्ज ने उसकी एक ना सुनी, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया।