प्रो कबड्डी लीग में मशक्कत के बाद भी दिल्ली को नहीं हरा पाई टाइटंस

नई दिल्ली| दूसरे हाफ में दमदार प्रदर्शन के बाद भी तेलुगू टाइटंस त्यागराज स्टेडियम में खेले गए प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) से छठे सीजन के मैच में बुधवार को मेजबान दबंग दिल्ली को मात नहीं दे पाई। मेजबान टीम ने घर में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए टाइटंस को 34-29 से हराया।
प्रो कबड्डी लीग
पहले हाफ का अंत दिल्ली ने 21-13 के स्कोर के साथ किया था। दूसरे हाफ में दिल्ली ने लगातार अंक लेकर अपने स्कोर में इजाफा किया और स्कोर 27-14 कर लिया।

दोनों टीमें यहां से लगातार अंक ले रही थीं, फिर भी दिल्ली 30वें मिनट तक 29-19 से आगे थी। यहां से टाइटंस ने तेजी से अंक जुटाए और स्कोर 32-23 कर लिया।
भारती ने शादी के 1 साल होने पर पति हर्ष को किया इमोशनल मैसेज,वीडियो वायरल
अंकों के अंतर को पाटते हुए टाइटंस ने स्कोर 34-26 किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और समय टाइटंस के हाथ से निकल रहा था। अंत में वह विफल रही और मैच हार गई।

दिल्ली के लिए एक बार फिर मिराज शेख और विशाल माने ने शानदार प्रदर्शन किया। मिराज ने नौ और विशाल ने छह अंक जुटाए। चंद्रन रंजीत ने पांच अंक लिए।
अपनी इस आदतों के कारण कुछ लड़के रह जाते हैं हमेशा सिंगल
वहीं टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने आठ और कमल सिंह ने छह अंक लिए।

LIVE TV