पढ़ाई छोड़ना चाहते हैं तो प्रोफेसर पार्थीबन से मिलिए

प्रोफेसर पार्थीबनमास्टर डिग्री लेने के बाद जेहन में बस एक ही बात आती है कि बस बहुत हो गया| बहुत कर ली पढ़ाई| अब कुछ काम-धंधा किया जाए| फ़ोकट की डिग्रियां लादने से कोई फायदा नहीं| अगर आप भी कुछ ऐसी ही सोच रखते हैं, तो आपको प्रोफेसर वी.एन पार्थीबन से जरूर मिलना चाहिए|

अब आप सोच रहे होंगे कि ये प्रोफेसर पार्थीबन कौन हैं? दरअसल, चेन्नई के रहने वाले प्रोफेसर पार्थीबन वह शख्स है जिनके पास आज की तारीख में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 145 शैक्षिक डिग्रियां हैं| 55 साल के प्रोफेसर पार्थीबन ने एम.फिल में 12 डिग्रियां, एम.बी.ए में 9 डिग्रियां, एम.एल में 8 डिग्रियां, एम.ए में 10 डिग्रियां, एम.कॉम में 8 डिग्रियां और एम.एस.सी में 3 डिग्रियां ले रखी हैं| इसके अलावा प्रोफेसर के पास कई अन्य डिग्रियां भी हैं|

उत्तरी मद्रास के एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले प्रोफेसर बताते हैं कि मुझे कॉलेज तक की पढ़ाई के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा| लेकिन उसके बाद मुझे न्याय विभाग में नौकरी मिल गयी| तब मैंने अपनी पढ़ाई को लगतार जारी रखने का निर्णय लिया| मैंने एक समय में ही कई सारे कोर्स किए|

प्रोफेसर ने बताया कि पिछले 30 सालों से मैं लगातार पढ़ाई कर रहा हूँ| मैं नए डिग्री और डिप्लोमा के लिए भी आवेदन कर रहा हूं। खाली समय को भरने के लिए किताबें सबसे बेहतरीन चीज़ हैं| मेरे सारे रविवार परीक्षा देने और रिसर्च पेपर लिखने में निकलते हैं|

चेन्नई के अलग-अलग कॉलेज में लगभग 100 से ज्यादा विषय पढ़ाने वाले प्रोफेसर पार्थीबन की एक कमजोरी भी है| प्रोफेसर को गणित विषय से बहुत डर लगता है| उनका कहना है कि मैं बीमा विज्ञान में बेहद कमजोर हूँ| क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए गणित की जानकारी अच्छी जानकारी होनी चाहिए, लेकिन मेरी गणित कमजोर है|

LIVE TV