एक्टर ने जेपी दत्ता प्रोडक्शन पर लगाया आरोप, फिल्म रिलीज के 6 महीने बाद भी नहीं दिया गया मेहनताना

भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर बनी फिल्म पलटन साल 2018 में र‍िलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन जेपी दत्ता ने किया था. फिल्म के प्रोडक्शन का ज‍िम्मा जेपी दत्ता के प्रोडक्शन हाउस ने संभाला था. फिल्म की र‍िलीज के 6 महीने बाद एक नया व‍िवाद सामने आया है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक अब तक इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स और टेक्नीश‍ियन को उनकी फीस नहीं दी गई है.

फिल्म पलटन

स्पॉटबाय के र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म के र‍िलीज हो जाने के बाद अब तक स्टार गुरमीत चौधरी, स‍िद्धांत कपूर, लव स‍िन्हा समेत कई लोगों को उनकी फीस नहीं मिली है. डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी न‍िध‍ि ने इस बात का वादा किया था कि वो जल्द सभी समस्याओं को सुलझा देंगी. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि जब भी न‍िध‍ि से बाकी पैसों के बारे में कहा जाता है वो अगली तारीख देती हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक 2 PAK के टेरर कैंप तबाह

न‍िध‍ि दत्ता ने आरोपों को बताया अफवाह

जी स्टूड‍ियो इस फिल्म में पार्टनर था, उनकी तरफ से जेपी दत्ता को तय अमाउंट द‍िया जा चुका है. अब जेपी दत्ता को पैसे देने की बारी है. लेकिन उनकी तरफ से ये मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. जब इस बारे में न‍िध‍ि दत्ता से पूछा गया तो उनका कहना है कि ये सारी बातें महज झूठ हैं. सभी को उनकी फीस दी जा चुकी है.

एक्टर ने जेपी दत्ता प्रोडक्शन पर लगाया आरोप

न‍िधि दत्ता की इन बातों को फिल्म के एक्टर गुरमीत ने नकारते हुए कहा है कि मुझे अब तक मेहनताना नहीं द‍िया गया है. मेरे स्टॉफ को भी फीस नहीं चुकाई गई है. इस मामले पर फ‍िल्म में काम करते वाले शत्रुघ्न स‍िन्हा के बेटे लव और शक्त‍ि कपूर के बेटे स‍िद्धांत ने पूरी तरह से चुप्पी बनाए रखी है.

सिनेमैटोग्राफर का आरोप

बता दें साल बीते साल फिल्म पलटन के सिनेमैटोग्राफर निगम बोमजान ने दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता पर बड़ा आरोप लगाया था कि उनकी टीम ने ‘पलटन’ के लिए उनसे काफी काम कराया. लेकिन अब तक उनकी फीस नहीं दी गई. जब आजतक की टीम ने निगम से बात की तो उनका कहना था, “मैंने इस फिल्म के दो शेड्यूल की शूटिंग की थी. जेपी दत्ता जाने-माने फिल्ममेकर हैं और उनकी टीम से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी. मैंने अपने बकाया पैसों के लिए कई बार उनकी बेटी निधि से संपर्क किया, लेकिन उसने हर बार टालमटोल की. आखिरकार मुझे लीगल नोटिस भेजना पड़ा.”

LIVE TV