प्रेरक-प्रसंग: ‘उत्तराधिकारी’

एक राजा वृद्ध हो गये उन्होंने अपने तीन पुत्रों में से एक को उत्तराधिकारी चुनने हेतु परीक्षा लेने का विचार किया | तीनों पुत्रों को बुलाकर एक – एक मुद्रा दी और कहा कि इससे अपने कमरे को पूरा भरना है।

उत्तराधिकारी

पहले पुत्र ने उस धन से अपना कमरा कचरे से भर दिया | दूसरे पुत्र ने उस धन से अपना कमरा घास फूंस से भरवा दिया | तीसरे पुत्र ने अपने कमरे में उस धनराशि से एक दीपक जलाया तो पूरा कमरा प्रकाश से भर गया | अगरबत्ती जलाई तो पूरा कमरा सुगंध से भर गया और उस कमरे में वादद्यन्त्र बजे तो कमरा संगीत के स्वरों से भर गया |

राजा ने तीसरे पुत्र को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जिसने अपने कमरे को प्रकाश, सुगंध और संगीत से भर दिया था |

LIVE TV