प्रेम प्रसंग में युवक ने एक बच्चे की मां से की शादी, नकदी जेवर लेकर हुआ फरार
REPORT-Faheem khan/Rampur
औरत जब प्यार करती है तो अपना सबकुछ वार देती है प्रेमी की हर इच्छा पूरी करना अपना धर्म समझती है लेकिन जब उसी प्यार से उसे धोखा मिले तो क्या हो । यूपी के रामपुर के थाना स्वार में एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद मे लेकर थाने में दाखिल होती है और पुलिस से गुहार लगाती है कि उसका पति उसे धोखा देकर न जाने क्यों उसे छोड़कर भाग गया है पुलिस भी महिला की आप बीती सुनकर उसे इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाती है।
दरअसल मामला दिल्ली से शुरू हुआ रामपुर के थाना स्वार के गांव जामिनगंज के मंझरा नवाब नगर का साजिद दिल्ली में रहकर कोट सिलने का कारखाना चलाता था कारखाने के ऊपर कमरे में ये महिला अपने बच्चे के साथ रहकर घरो में साफ सफाई का कार्य करती थी दोनो की बात हुई.
फिर मुलाकात हुई बात प्यार से आगे शादी करने तक पहुँच गई,दो वर्ष पहले साजिद ने महिला से शादी कर ली और दोनों साथ ही रहने लगे चार दिन पूर्व महिला का आरोप है कि साजिद घर मे रखे 80 हज़ार रुपए और जेवर लेकर कोट के कारखाने को रातो रात खाली कर भाग गया.
चार दिन तक महिला इन्तेज़ार करती रही लेकिन वह नही लोटा परेशान होकर जब महिला के सामने रोज़ी रोटी का संकट होने पर वह थाना स्वार पहुँची और पुलिस को पूरी बात बताई दिल्ली से आई इस महिला की बात सुनकर इस महिला के साथ पुलिस साजिद के घर पहुँची लेकिन वह घर से भी फरार था परिजनों को उनके बारे में जानकारी नही थी लेकिन वह महिला उससे मिलने की जिद कर उसके घर पहुच गई.
महिला का कहना है कि उसका पति साजिद कारखाना बंद कर फरार हो गया। रोजी रोटी का संकट उत्पन होने पर वह कोतवाली आ गई और पुलिस से पति से मिलाने की गुहार लगाई। दोनो शादी करने के बाद कारखाने में रहने लगे थे। महिला का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व कारखाने को अचानक बंद कर गायब हो गया जब शाम तक घर नही पहुंचा तो कारखाने जाकर देखा तो ताले लटके पड़े थे मोबाइल पर संपर्क करने पर स्वीच आँफ आया।
Petrol-Diesel Price Today 23 Feb 2020: पेट्रोल की कीमतों में आयी कमी, जबकि फिर बढ़ गये डीजल के दाम
महिला घवरा गई और दोस्तो समेत परिचितो से संपर्क किया लेकिन कोई पता नही लग सका। जबकि उसके सामने कमरे के किराया समेत रोजी रोटी का संकट उत्पन होने लगा।तब मजबूरी में महिला बच्चे को साथ लेकर पति को ढूंढते ढूंढते कोतवाली आ पहुंची और पुलिस को सारी बात बता पति से मिलाने की गुहार लगाई। पुलिस हरकत में आ गई और साजिद के घर महिला को साथ लेकर पहुँची लेकिन वह घर से फरार था पुलिस तो वापस आ गई लेकिन महिला अपने पति साजिद से मिलने और साथ रहने की जिद कर घर पर ही रुकी रही ।