प्रेमी साथ फरार नाबालिग युवती को पुलिस ने किया बरामद !

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

उत्तराखंड : लक्सर क्षेत्र से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने कोटद्वार से बरामद कर लिया है | युवक-युवती अलग अलग संप्रदाय के होने के चलते मामला पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था |

आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के शादीशुदा युवक का प्रेम प्रसंग निकट के ही एक गांव निवासी दूसरे समुदाय की एक युवती के साथ चल रहा था | गत 9 जून को युवक-युवती गांव से फरार हो गए थे |

जिस पर युवती के पिता ने युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा घर में रखे एक लाख रुपए की नगदी लेकर जाने का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था |

 

पहाड़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए खोला गया पहाड़ी भोजनालय, मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ !

 

मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी | प्रेमी युगल के कोटद्वार क्षेत्र में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी | जिस पर गुरुवार को दबिश देकर पुलिस ने प्रेमी युगल को कोटद्वार से बरामद कर लिया है |

युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है | वहीं पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश कर कोर्ट से जेल भेज दिया है | वहीं कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि युवक-युवती को कोटद्वार से बरामद कर लिया है | कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है |

 

LIVE TV