
रिपोर्ट – अमित रतूडी
देहरादून : राजधानी देहरादून में पहाड़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने पहाड़ी भोजनालय के जरिए पहाड़ी खाने को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए बीड़ा उठाया है |
वहीं पहाड़ी भोजनालय के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भोजनालय का शुभारंभ किया | मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा की महिलाओं ने एक बेहतर पहल की है |
आतंकियों को पैसे देने के आरोप में 3 अलगाववादी नेताओ को लिया गया हिरासत में…
जिससे पहाड़ के व्यंजनों को देश और दुनिया में जगह मिल पाएगी और यहां आने वाले तीर्थयात्री-पर्यटकों को भी यहां के पहाड़ी भोजन का स्वाद चखने को मिल पायेगा |
इससे पहाड़ के लोगों की आमदनी तो बढ़ेगी ही साथ ही यहां की रीति-रिवाजों को भी जगह मिल पाएगी | मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में अन्य शहरों में भी इस तरह के भोजनालय खोले जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-साथ अपने स्थानीय उत्पादकों को आगे बढ़ाने का अवसर मिल पाएगा |