प्रीतम दा को शाहरुख ने दिया तोहफा, बेहतरीन सफर की है निशानी
मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती को गिटार भेंट किया और उन्हें आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के गानों को खूबसूरत संगीत से सजाने के लिए धन्यवाद दिया। शाहरुख ने ट्वीट कर बताया, “इस गिटार का अपना सफर रहा है। फिल्म से पहले यह प्रीतम को दिया और उन्होंने इसके बदले में मुझे ‘जब हैरी मेट सेजल’ में खूबसूरत संगीत का उपहार दिया।”
फिल्म से सबसे पहले गीत ‘राधा’ रिलीज हुआ। इसके बाद ‘बीच बीच में’, फिर ‘सफर’ और अभी हाल ही में ‘बटरफ्लाई’ जारी हुआ है। ‘राधा’ को अब तक 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें : दोस्त की मौत के बाद मशहूर सिंगर ने की आत्महत्या
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख एक गाइड की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट निर्मित यह फिल्म चार अगस्त, 2017 को देशभर में रिलीज होगी।
This guitar has had a Safar of its own. Gave it to @ipritamofficial before the film & he gifted me the beautiful music of JHMS in return… pic.twitter.com/V6apuRQeBQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 20, 2017