प्रियंका ने अपने डॉगी को ठंड से बचाने के लिए खरीदी 35 हजार की जैकेट!

पिछले साल निक जोनस के साथ शादी के बाद चर्चा में आईं ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब अपने पालतू कुत्ते को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने डॉगी को सर्दी की जैकेट दिलाई है जिसकी कीमत 35 हजार रुपये है.

प्रियंका के पालतू डॉगी का नाम डायना है. इस डॉगी से पिग्गी चॉप्स को बहुत लगाव है. हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्टोरीज़ शेयर कीं. इसकी एक स्टोरी में डॉगी की फोटो डाली जिसमें पेट ने पफर जैकेट पहन रखी है.

https://www.instagram.com/p/BqKqQk_F97I/?utm_source=ig_embed

तस्वीर पर प्रियंका ने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘लॉस एंजेलिस में बहुत सर्दी है. जैकेट डिज़ाइन करने के लिए मोंकलर का धन्यवाद.’ मतलब कि ना केवल जैकेट महंगी है बल्कि इसे स्पेशली डिजाइन भी कराया गया है.

https://www.instagram.com/p/Br0lA4sFnM1/?utm_source=ig_embed

ऐसा नहीं है कि ‘देसी गर्ल’ की पेट डायना पहली बार चर्चा में आई है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की पेट डायना का एक अलग इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसे 95 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

LIVE TV